Seraikela Kharsawan News : “65 लाख में बना प्लांट, शहर को मिलेगी कचरे से निजात

"65 लाख में बना प्लांट, शहर को मिलेगी कचरे से निजात

By ATUL PATHAK | May 16, 2025 11:18 PM

सरायकेला

. सरायकेला शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को सांसद जोबा माझी ने 65 लाख की लागत से निर्मित बायोरमेडिएशन ऑफ लेजेसी वेस्ट प्लांट का उद्घाटन किया. प्लांट का निर्माण नपं की ओर से कराया गया है.

प्लांट बनने से नगर क्षेत्र के अखाड़ा साल में कचरे के ढेर और दुर्गंध से लोगों को राहत मिलेगी. सांसद ने कहा कि सरायकेला नगर क्षेत्र में कचरे के उपयुक्त निपटान की जगह नहीं होने से श्मशान के समीप कचरा जमा किया जाता है. कहा कि प्लांट बनने से कचरा का निष्पादन हो पायेगा और लोगों को इससे मुक्ति मिलेगी. मौके पर गणेश महाली, डॉ शुभेंदु महतो, भोला महांती, शंभू आचार्य एवं कार्यकर्ता मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है