Seraikela Kharsawan News : चेन्नई में खरसावां छऊ नृत्य का प्रदर्शन

तमिलनाडु के चेन्नई में खरसावां शैली के छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया गया. छऊ गुरु परमानंद नंदा के नेतृत्व में भवेश छऊ कला केंद्र के कलाकारों ने नृत्य पेश किया.

By AKASH | September 19, 2025 12:29 AM

खरसावां.

तमिलनाडु के चेन्नई में खरसावां शैली के छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया गया. छऊ गुरु परमानंद नंदा के नेतृत्व में भवेश छऊ कला केंद्र के कलाकारों ने नृत्य पेश किया. कलाकारों ने पौराणिक थीम पर आधारित माया बंधन, द्वापर लीला व महिषासुर मर्दिनी का नृत्य पेश किया. इसके अलावे शिकारी नृत्य से वन्य जीवों का शिकार नहीं करने व वन्य जीवों के संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान पहुंचे लोगों ने खरसावां शैली के छऊ नृत्य को जम कर सराहा. छऊ नृत्य पेश करने वाले कलाकारों में डंगल हेंब्रम, चंदन लोहार, रामनाथ सामंत, सुखराम सामंत, सुकदेव सामंत, सोमा सामंत, बंगु मछुवा, सुमी हेंब्रम, सुकुरमनी पाडेया, जयमुनी सोय, चांदमुनी लोहार, चांदमुनी सामंत समेत 15 कलाकार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है