खूंटी : खरसावां विस में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, सुबह व शाम को बूथों पर कतार, मतदान के बाद अंगुली में लगी स्याही दिखाकर खुश दिखे युवा

लोकतंत्र का महापर्व. कई बूथों पर सुबह छह बजे से पहुंचने लगे थे लोगबूथों के सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीर लेने के लिए लगी रही कतार

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 12:29 AM

खरसावां. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित खूंटी लोकसभा क्षेत्र के खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 282 बूथों पर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. क्षेत्र के बूथों पर सुबह से 12 बजे फिर तीन से शाम पांच बजे तक लंबी कतार रही. कुछ बूथों में तकनीकी खराबी के कारण देर से मतदान शुरू हुआ. खरसावां के हरिभंजा, खेलारीसाही, कुम्हारसाही, तलसाही, विषयगोड़ा, चिलकु, बड़ाबांबो, कृष्णापुर, आमदा, बुरुडीह आदि बूथों पर सुबह छह बजे से मतदाता पहुंचने लगे थे. कुचाई, खूंटपानी, सीनी, नारायणपुर आदि के वोटरों में उत्साह देखा गया.

खरसावां : ऐसे बढ़ता गया मतदान

सुबह 9:00 बजे तक : 12.61 फीसदी

सुबह 11:00 बजे तक : 30.26 फीसदीदोपहर 1:00 बजे तक : 49.35 फीसदी

शाम 3:00 बजे तक : 64.57 फीसदीशाम 5:00 बजे तक : 00.00 फीसदी

हर वर्ग में दिखा उत्साह, 5-6 किमी पैदल चल बूथों पर पहुंचे वोटर

मतदान को लेकर हर वर्ग के लोगों में उत्साह देखा गया. कई मतदाता पांच-छह किमी पैदल चलकर बूथों तक पहुंचे थे. अधिकतर बूथों पर बेहतर इंतजाम किये गये थे. हरिभंजा बूथ पर सुबह छह बजे से मतदाताओं की कतार लगी थी. पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं में अलग उत्साह रहा. मतदान के बाद अंगुली में लगी स्याही दिखाकर खुशी जतायी. युवा मतदाता वोट देने के बाद सेल्फी लेते देखे गये.

लाठी के सहारे पहुंचे बुजुर्ग, दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था

मतदान में वरिष्ठ नागरिक भी पीछे नहीं रहे. कई जगह वृद्ध मतदाता लाठी के सहारे मतदान केंद्रों पर पहुंचे. दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था थी. दिव्यांग मतदाताओं को घर से बूथों पर लाने व वापस घर तक पहुंचाने की व्यवस्था थी. बूथों पर ह्वील चेयर की व्यवस्था थी.

पुरुषों से लंबी रही महिलाओं की कतार

चुनाव को लेकर महिलाओं में उत्साह अधिक रहा. खरसावां के विभिन्न बूथों में पुरुषों से अधिक महिलाओं की भीड़ देखी गयी. अल्पसंख्यक क्षेत्र के बूथों में महिलाएं मतदान करने सुबह में बूथों पर पहुंची थीं.

इवीएम में खराबी से कुछ बूथों पर देर से शुरू हुआ मतदान

खरसावां के एमएस गांगुडीह स्थित बूथ संख्या 171 में वीवीपीएटी में तकनीकी खराबी के कारण करीब एक घंटा देर से मतदान शुरू हुआ. बेहरासाही स्थित बूथ संख्या 165 में भी करीब 20 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ.

कुचाई में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटरों ने दिखाया उत्साह

कुचाई. खरसावां विस क्षेत्र के कुचाई में कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण मतदान हुआ. लोगों में मतदान को लेकर काफी जोश रहा. कुचाई के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम थे. बड़ी संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. एसडीपीओ संतोष कुमार लगातार गश्त लगाते रहे. उन्होंने कुचाई के विभिन्न मतदान केंद्रों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. सीमावर्ती गांवों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली.

विधायक दशरथ गागराई ने लोसोदिकी में किया मतदान, कहा- भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा महागठबंधन

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोसोदिकी स्थित बूथ संख्या 67 में मतदान किया. विधायक के साथ उनकी पत्नी बासंती गागराई समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. मतदान के पश्चात विधायक ने बातचीत में कहा कि खूंटी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं. सभी छह विधान सभा क्षेत्रों से उन्हें जन समर्थन मिला है. हर क्षेत्र से अच्छा रुझान मिल रहा है. जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है. केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री कडिया मुंडा ने किया मतदान

खूंटी से 8 बार सांसद व पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने मतदान किया. कडिया मुंडा ने खूंटी के अनिगड़ा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला. उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा की जीत तय है.

कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने माहिल में किया मतदान

खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने खूंटी के माहिल गांव स्थित बूथ में परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने चुनाव में बड़े अंतर से जीत का दावा किया. मुंडा ने कहा कि सभी क्षेत्र के मतदाताओं ने समर्थन दिया है. केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

भारी बहुमत से जीतेंगे, केंद्र में तीसरी बार सरकार बनायेंगे : अर्जुन मुंडा

खूंटी से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पत्नी मीरा मुंडा के साथ खेलारीसाई स्थित मतदान केंद्र संख्या 172 में सुबह करीब साढ़े नौ बजे मतदान किया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि सभी छह विस क्षेत्रों में लोगों का आशीर्वाद मिला है. हर तरफ से अच्छी खबर है. लोगों ने स्थिर सरकार व विकास के लिए भाजपा को वोट किया है. खूंटी भगवान बिरसा मुंडा का क्षेत्र रहा है. यहां की कई विशेषताएं हैं. उन्हें सहेजते हुए खूंटी को विकास के विकास यात्रा को आगे ले जाएंगे. केंद्र में फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी.

फर्स्ट टाइम वोटर

वोट देकर गर्व महसूस हो रहा है : आरजू सोय

कुचाई प्रखंड के महाबुरु गांव निवासी आरजू सोय ने कहा कि उसने पहली बार मतदान किया है. इस बात का गर्व महसूस हो रहा है कि देश में सरकार चुनने में भागीदारी निभायी. लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

पहली बार मतदान कर खुशी हुई : खुशी कुमारी

खरसावां के तलसाही बस्ती की खुशी कुमारी ने राजकीय उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 164 में पहली बार मतदान किया. खुशी ने कहा कि उसने देश गढ़ने के लिये मतदान किया है. पहली बार मतदान करने को लेकर वह काफी उत्सुक थी.

पहली बार मतदान कर आनंद आया : बनीता कुमारी

खरसावां के तलसाही बस्ती की बनीता कुमारी ने पहली बार मतदान किया. बनीता ने बताया कि मतदान को लेकर वह काफी उत्साहित थी. पहले मतदान, फिर जलपान किया. लोकतंत्र की ताकत को समझा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version