Seraikela Kharsawan News : एनएच-33 पर गड्ढा बना हादसे का कारण, कई लोग हो रहे घायल

जलजमाव के कारण गड्ढे का आकार बढ़ता जा रहा है

By ATUL PATHAK | October 18, 2025 11:39 PM

चौका. चौका थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित चावालीबासा पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है. यह हिस्सा दलदल हो चुका है और लगातार जलजमाव के कारण गड्ढे का आकार बढ़ता जा रहा है. इससे राहगीरों के लिए हादसे का खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस गड्ढे में अबतक कई बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं. सड़क पर पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से स्थिति और बिगड़ती जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक इस गड्ढे की मरम्मत या जल निकासी की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इससे दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है