Seraikela Kharsawan News : कृषि के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी समय की मांग
खूंटपानी स्थित उद्यान महाविद्यालय में स्नातक छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा दो दिवसीय आंतरिक छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
खरसावां.
खूंटपानी स्थित उद्यान महाविद्यालय में स्नातक छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा दो दिवसीय आंतरिक छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में छात्रों ने कृषि उद्यमिता, डिजिटल कृषि, महिला सशक्तीकरण, सामाजिक विकास और राज्य विशेष कृषि परिदृश्य जैसे विविध और समसामयिक विषयों पर विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. अरुण कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों के प्रस्तुतीकरण एवं संचार कौशल को निखारते हैं, बल्कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता के लिए भी प्रेरित करते हैं. उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और शिक्षकों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रोत्साहित किया. संगोष्ठी में छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रमुख विषय इस प्रकार रहे. जिसमें बादल कुमार बेक- कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, पूजा कुमारी- डिजिटल कृषि, श्रुति प्रिया युवाओं द्वारा संचालित कृषि उद्यमिता, अकांक्षा- कृषि सूचना प्रसार में सोशल मीडिया की भूमिका, साक्षी तिवारी -कृषि पर्यटन: आय विविधता का माध्यम, अंजली कुमारी -कृषि में महिलाओं की भूमिका, आयुषी सिंह किसानों की आत्महत्याएं: कारण व समाधान, संजीत उरांव – डिजिटल कृषि में उद्यमिता अवसर पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये. सभी प्रस्तुतियां डॉ. अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में तैयार की गयीं, जबकि प्रस्तुतीकरण का समन्वय डॉ. रवि रंजन कुमार ने किया.डॉ. अमित कुमार ने छात्रों को बदलते करियर परिदृश्य के लिए सदैव तैयार रहने और सक्रिय बने रहने की प्रेरणा दी. डॉ. सुरभि सिन्हा और डॉ. कोयल डे निर्णायक व मार्गदर्शक की भूमिका में रहे और छात्रों को सुझाव दिए. कार्यक्रम का संचालन निशा और रेचल ने किया, जबकि समापन सत्र में छात्र चंदन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
