seraikela kharsawan news: दलित बस्ती को 15 दिनों में खाली करने का आदेश, विरोध में डीसी ऑफिस पहुंचे लोग

सीनी में रेलवे ने नोटिस भेजकर भूमि खाली करने को कहा है. बस्तीवासियों बोले- हम 90 परिवार यहां 100 साल से रह रहे हैं.

By DEVENDRA KUMAR | March 12, 2025 1:23 AM

सीनी. सीनी रेलवे स्टेशन के पास स्थित दलित बस्ती को रेलवे ने खाली करने के लिए नोटिस भेजी है. रेलवे ने 15 दिनों के अंदर बस्ती खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. 15 दिनों के अंदर खाली नहीं करने पर रेलवे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुये खाली करायेगी. रेलवे की नोटिस मिलने के बाद दलित बस्ती के लोग विरोध में डीसी ऑफिस पहुंचकर उपायुक्त से दूसरी जगह जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. डीसी ऑफिस पहुंचने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप सदस्य लक्ष्मी सरदारआदि मौजूद थे.

भूमिहीनों को जमीन बंदोबस्ती कर दे जिला प्रशासन

ज्ञापन में कहा कि 100 वर्षों से रेलवे की जमीन पर भूमिहीन परिवार रह रहे हैं. अधिकतर परिवार साफ सफाई व दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करते हैं. इससे पूर्व 2018 में रेलवे ने नोटिस जारी की थी. तब उस समय भूमिहीन परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से चार-चार डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था. फिर कोरोना संक्रमण के कारण मामला ठंडा बस्ता में चला गया. अब फिर से रेलवे ने नोटिस जारी की है. ज्ञापन में कहा कि 90 परिवारों का आशियाना छीन जायेगा.

उजाड़ने से पहले प्रशासन बसाये

गरीब भूमिहीन परिवारों का आशियाना उजड़ नहीं जाये, इसके लिए जिला प्रशासन बीच का रास्ता निकाले ताकि इन्हें बेघर होने से बचाया जा सके. -सोनाराम बोदरा, जिला परिषद अध्यक्ष, सरायकेला-खरसावां

जिला प्रशासन ने जमीन देने का दिया था आश्वासन

पूर्व में जिला प्रशासन ने इन लोगों को जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था. प्रशासन भूमिहीन लोगों को जमीन बंदोबस्ती कराये, ताकि इन्हें बेघर होने से बचाया जा सके. -लक्ष्मी सरदार, जिप सदस्य सरायकेला प्रखंड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है