seraikela News : ओड़िया शिक्षकों ने मानदेय भुगतान की विसंगित दूर करने की मांग की

सरायकेला में उत्कल सम्मेलनी के केंद्रीय सभापति ने ओड़िया शिक्षकों संग बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:30 AM

सरायकेला. उत्कल सम्मेलनी की केंद्रीय कमेटी के सभापति डॉ आदित्य पात्र व उनकी टीम ने गुरुवार को सरायकेला के जगन्नाथ मंदिर में ओड़िया शिक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में ओड़िया स्कूलों में पठन-पाठन को बेहतर बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण बातों पर विचार विमर्श हुआ. केंद्रीय कमेटी के संपादक कमल चक्रवर्ती व कोषाध्यक्ष भीमसेन महापात्र उपस्थित रहे. उन्होंने सरायकेला में गोपाबंधु चौक पर पंडित गोपाबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बैठक में जिला परिदर्शक सुशील कुमार षाड़ंगी ने जिले में संचालित ओड़िया स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं से परिचय करवाया. मौके पर ओड़िया शिक्षकों ने एक ज्ञापन केंद्रीय कमेटी के सभापति को सौंपा. उन्होंने कहा कि ओड़िया शिक्षकों का मानदेय ₹6000 प्रति माह करने की घोषणा हुई थी. इस पर अबतक क्या स्थिति है. ओड़िया शिक्षकों का मानदेय 4500 रुपये प्रति माह भी प्राप्त नहीं हुआ है. शिक्षकों को 12 माह के बजाय मात्र 10 माह का मानदेय दिया जाता है. इसपर शिक्षकों ने जानकारी मांगी. बैठक में उत्कल सम्मेलनी के ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष सुदीप पटनायक, बद्री दरोगा, चिरंजीव महापात्र, परसु कबि, काशीकर व अन्य उपस्थित थे.

ग्राम विकास उवि टेंटोपोषी स्कूल की समिति गठित

सरायकेला. ग्राम विकास उच्च विद्यालय टेंटोपोसी- नारायणपुर के विकास के लिए एक कार्य समिति बनायी है. इसमें बलराम महतो को अध्यक्ष, सूरज कुमार महतो को उपाध्यक्ष, जयंत कुमार महतो को सचिव, हीरालाल महतो को सहसचिव बनाया गया है. वहीं, मनोज कुमार महतो को कोषाध्यक्ष व रासबिहारी को सह कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी है. रामपद महतो, कुरसो टुडू, शेख हातिम, बिरसिंह महतो, युधिष्ठिर महतो, प्रकाश महतो, इंद्र हेंब्रम, बादल महतो, अमृत महतो, उपेन महतो, मनसा टुडू, शेख जमशेद, गणेश त्रिपाठी, दिनेश महतो व हराधन महतो को सदस्य बनाया गया है. कमेटी में बांधडीह व नारायणपुर के मुखिया को सलाहकार बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है