Seraikela News : धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का शपथ पत्र वायरल, युवती का बयान कोर्ट में कलमबंद
धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का शपथ पत्र वायरल, युवती का बयान कोर्ट में कलमबंद
चांडिल. सरायकेला-खरसावां जिलांतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी गांव से एक इंटर की छात्रा को हथियार का भय दिखा कर उठा ले जाने के मामले में उत्पन्न दो समुदाय के बीच तनाव के बीच सोमवार को (तीसरे दिन) गांव में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस गांव में आने- जाने वालों पर लगातार नजर रख रही है. गांव मे बने चेकनाका पर सघन जांच हो रही है. हालांकि, सोमवार को गांव शांति रही, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा.बंगाल में निकाह करने का शपथ पत्र हुआ वायरल. घटना के तीसरे दिन लड़की (छात्रा) के निकाह से संबंधित शपथ पत्र भी वायरल हुआ, जिसमें लड़की के बंगाल में धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की बात कही जा रही है.
वायरल शपथ पत्र के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हालांकि, शपथ पत्र पश्चिम बंगाल के आसनसोल कोर्ट का है, जबकि निकाहनामा इलाम बाजार वीरभूम का बताया जा रहा है. वायरल पत्र के अनुसार, युवती ने 18 मार्च 2025 को आसनसोल कोर्ट में शपथ पत्र देकर इस्लाम धर्म अपनाने की घोषणा की और अगले दिन 19 मार्च को इलाम बाजार मुस्लिम विवाह एवं तलाक रजिस्ट्रार कार्यालय में उसका निकाह रजिस्टर्ड कर दिया गया.मामले की मुख्य बातें.
वायरल पत्र के अनुसार, युवती ने धर्म परिवर्तन और निकाह अपनी मर्जी से करने का दावा किया है. हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. विवाह दस्तावेजों के अनुसार मेहर की राशि 25,786 तय की गयी.निकाह की गवाही अरमान वाजिद और अब्दुल जलील ने दी, जबकि मोहम्मद नबीर वकील के तौर पर उपस्थित थे.अदालत में लड़की का बयान कलमबंद. इधर, सोमवार को लड़की को नीमडीह पुलिस द्वारा चांडिल अनुमंडल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसका बयान धारा 164 के तहत कलमबंद किया गया. बयान कलमबंद करने के बाद सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच की गयी.राजनीतिक दलों के नेताओं ने करवाई की मांग कीभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए सरायकेला पुलिस से संज्ञान लेकर कार्रवाई की उम्मीद जतायी है. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन से अपील की है कि इस मामले में त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए निर्देश दें. जमशेदपुर सांसद विद्युत वरन महतो ने भी इस मामले में करवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
