Seraikela Kharsawan News : सरायकेला जिले में नक्सल गतिविधि नहीं, पुलिस हमेशा अलर्ट : डीआइजी

कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी अनुरंजन किस्पोटा गुरुवार को सरायकेला पहुंचे. यहां एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया.

By AKASH | July 31, 2025 10:10 PM

सरायकेला.

कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी अनुरंजन किस्पोटा गुरुवार को सरायकेला पहुंचे. यहां एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. डीआइजी लगभग 11:30 बजे एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे. उन्होंने लंबित मामले, अनुसंधान रिपोर्ट सहित अन्य कार्यालय कार्य, अनुमंडल क्षेत्र में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान, लंबित मामलों के निष्पादन, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के बारे में जानकारी ली. इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये.

नक्सल से संबंधित पूर्व जैसी कोई स्थिति उत्पन्न न हो

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआइजी ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इसके तहत अनुमंडल कार्यालय के रख रखाव व कार्यालय में संधारित रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया. अनुमंडल में होने वाले अपराधों से संबंधित रिकॉर्ड की जांच की गयी. आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. डीआइजी ने कहा कि सरायकेला -खरसावां जिला में फिलहाल किसी प्रकार की कोई नक्सल एक्टिविटी नहीं है. हालांकि, पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. नक्सल से संबंधित पूर्व जैसी कोई स्थिति उत्पन्न न हो. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोल्हान रेंज के चाईबासा में नक्सल पर पुलिस अपना काम कर रही है. नक्सलियों द्वारा छिपाये गये विस्फोटक को पुलिस ने रिकवरी किया है. यह बड़ी उपलब्धि है. निरीक्षण में एसपी मुकेश लुणायत, एसडीपीओ समीर संवैया सहित अन्य उपस्थित थे.

एसपी व एसडीपीओ ने स्वागत किया:

डीआइजी को एसपी मुकेश लुणायत व एसडीपीओ समीर सांवैया ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है