Seraikela Kharsawan News : हथियार से युवक की हत्या, शव को दूसरे गांव में फेंका

नीमडीह थाना के माकलीकोचा का रहने वाला था सोनू माझी

By AKASH | November 24, 2025 11:02 PM

चांडिल.

नीमडीह थाना के माकलीकोचा निवासी सोनू मांझी (35) की धारदार हथियार से हत्या कर दूसरे गांव माकड़ी में फेंक दिया गया. युवक का शव माकड़ी गांव के खेत में लहूलुहान पड़ा मिला. घटना सोमवार सुबह की है. घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोनू मांझी का गांव के पड़ोसी के साथ जमीन विवाद का केस कोर्ट में चल रहा था. सोनू मांझी की हत्या क्यों की गयी, इसकी जांच पुलिस कर रही है. थाना प्रभारी संतान तिवारी ने बताया कि युवक की तेज धारदार हथियार से हत्या की गयी है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है. मृतक के परिवार ने अभी तक थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है.

रास्ते में घेरकर पुत्र की हत्या की : पिता

मृतक युवक के पिता सुकू मांझी ने बताया कि रविवार रात में मेरा बेटा पैदल घर आ रहा था. तभी कुछ आवाज हमलोगों को सुनाई दी. हमलोग हाथी होने के डर से घर से बाहर नहीं निकले. सुबह में सोनू मांझी का शव खेत की झाड़ियों में पड़ा मिला. पिता ने बताया हमलोगों का गांव के ही एक परिवार से जमीन का केस चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है