Seraikela Kharsawan News : मिट्टी के घर नहीं झेल पा रहे बारिश का दबाव, बेघर हो रहे परिवार
राजनगर प्रखंड में लगातार बारिश के बाद कच्चे मकानों की दीवारें एक-एक कर ढह रही हैं. सोमवार को एदल गांव में लाल सरदार के घर की दीवार अचानक गिर गयी.
राजनगर.
राजनगर प्रखंड में लगातार बारिश के बाद कच्चे मकानों की दीवारें एक-एक कर ढह रही हैं. सोमवार को एदल गांव में लाल सरदार के घर की दीवार अचानक गिर गयी. सौभाग्य से घटना के समय परिवार का कोई सदस्य घर में नहीं था. हालांकि, घर में रखा राशन, कपड़ा व अन्य जरूरी सामान दीवार के मलबे में दबकर बर्बाद हो गए. घटना के बाद लाल सरदार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. बीते कुछ दिनों से प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में दीवार गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते शुक्रवार को डांडु गांव में संतोष लोहार के घर की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गयी थी. वहीं, हादसे में आठ लोग घायल हो गये थे. इसके बाद आमलातोला गांव में लक्ष्मण महतो के घर की दीवार गिर गयी, जिसमें परिवार को आर्थिक क्षति पहुंची है. इधर, एदल गांव में दीवार गिरने की खबर से ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं, फुफड़ी गांव में भी कई कच्चे मकान जर्जर स्थिति में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दीवारों में दरार आ गयी है और कभी भी हादसा हो सकता है. मिट्टी के घर अब बारिश का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं. ऐसे में कई परिवार अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घरों में शरण लिये हुए हैं.खूंटी नाला का पुल डूबा, ट्यूब के सहारे मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
चांडिल. बारिश थमने के बाद सोमवार को चांडिल डैम का जलस्तर 181.30 मीटर पर है. इसके कारण 11 रेडियल गेट से 2790 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है. डैम के नीचे स्वर्णरेखा नदी पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. डैम में अत्यधिक पानी छोड़े जाने से पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. इसके कारण पुल के दोनों तरफ बैरियर लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया है. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात हैं. वहीं. जयदा प्राचीन कालीन शिव मंदिर जाने वाली सड़क के खूंटी नाला का पुल डूब गया है. सोमवार को श्रद्धालु ट्यूब के सहारे मंदिर पहुंचे और पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
