Seraikela Kharsawan News : खनन विभाग का छापेमारी अभियान, हाइवा जब्त

उपायुक्त के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन को लेकर जिला खनन विभाग ने शुक्रवार की देर रात को छापेमारी अभियान चलाया गया.

By AKASH | September 6, 2025 11:49 PM

चांडिल.

उपायुक्त के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन को लेकर जिला खनन विभाग ने शुक्रवार की देर रात को छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान तिरुलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बालू लदे वाहनों की जांच की गयी. वहीं, चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 घोड़ानेगी में अवैध बालू परिवहन करते हाइवा को जब्त कर थाना में सुपुर्द किया गया. खनन निरीक्षक समीर ओझा ने बताया कि जब्त हाइवा के मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है