Seraikela Kharsawan News : चांडिल में वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत, हजारीबाग निवासी था

सुबह में मॉर्निंग वाक करने के दौरान हुई घटना

By AKASH | November 30, 2025 11:37 PM

चांडिल.

चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग एनएच-33 रामगढ़ ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हजारीबाग जिला के बरही थाना क्षेत्र के केवाल जारहिया गांव निवासी अर्जुन यादव (47) के रूप में हुई है. घटना रविवार सुबह 5 बजे की है. सूचना पर चांडिल पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया. बताया जा रहा कि उक्त व्यक्ति एनएचएआइ के अधीन कार्यरत था. सुबह मॉर्निंग वाक करने के दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.सोना नाला में डूबने से वृद्धा की मौत, पहचान नहीं खरसावां. खरसावां थाना के विषयगोड़ा के सोना नाला में पुलिस ने वृद्धा का शव बरामद किया है. वृद्धा की उम्र लगभग 65 वर्ष के आसपास है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि नदी में डूबने से मौत हुई है. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है. संभावना जतायी जा रही है कि नदी में डूबने से मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है