Seraikela Kharsawan News : 23 को सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर के बीच होगा मुकाबला

सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल मैच

By AKASH | November 21, 2025 11:51 PM

खरसावां.

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित 19वें सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल मैच 23 नवंबर को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में खेला जायेगा. चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल मैच सरायकेला-खरसावां व जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा. दोपहर एक बजे से शुरू होने वाले इस मैच के सफल आयोजन के लिए जिला स्पोट् र्स एसोसिएशन की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि राज्य स्तरीय इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड को चार ग्रुप में बांटा गया था. इसमें से सरायकेला-खरसावां जिले की टीम ग्रुप-ए की चैंपियन बनी थी. अब झारखंड के अन्य जिलों में आयोजित ग्रुप मैचों में क्वार्टर फाइनल पहुंचने वाली टीमों के मैच विभिन्न एवेन्यू में आयोजित किया जा रहे हैं. 23 नवंबर को सरायकेला बनाम जमशेदपुर का मैच खरसावां में, रांची बनाम लोहरदगा का मैच रांची में, बोकारो बनाम रामगढ़ का मैच रामगढ़ में जबकि गोड्डा बनाम गिरिडीह से गोड्डा में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है