Seraikela News : यात्री वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर

यात्री वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर

By ATUL PATHAK | May 10, 2025 11:41 PM

सरायकेला.

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर भोलडीह के समीप यात्री वाहन ने बाइक (जेएच22बी 7397) को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार राजेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल भेज दिया. वहीं मौके से वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे की है. राजेश सिंह सरायकेला नगर क्षेत्र के हाटटांडी का रहने वाला है. वह किसी काम से अपनी बाइक से जमशेदपुर गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांड्रा की ओर जा रही तेज रफ्तार यात्री वाहन (जेएच05एवी 0168 ) बाइक को टक्कर मार दी. बताया जाता है कि यात्री वाहन गलत दिशा से जा रहा था. टक्कर होने के बाद यात्री वाहन सड़क किनारे पोल से टकरा गया. पुलिस दोनों वाहनो को जब्त कर थाना ले आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है