Seraikela Kharsawan News : योजनाओं का काम समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण करें : डीडीसी

सरायकेला-खरसावां जिले के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) रीना हांसदा ने गुरुवार को खरसावां प्रखंड की बड़ाआमदा पंचायत में कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य केंद्र व मनरेगा योजना की स्थिति का आकलन किया.

By AKASH | August 21, 2025 11:00 PM

खरसावां.

सरायकेला-खरसावां जिले के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) रीना हांसदा ने गुरुवार को खरसावां प्रखंड की बड़ाआमदा पंचायत में कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य केंद्र व मनरेगा योजना की स्थिति का आकलन किया. डीडीसी ने कहा कि योजनाओं का कार्यान्वयन समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों में नामांकन, उपस्थिति और पोषण आहार की नियमित निगरानी आवश्यक है. मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता व रोजगार सृजन पर जोर देना जरूरी है. अबुआ आवास योजना के लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करें. स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. टीकाकरण शत-प्रतिशत करने और आयुष्मान भारत योजना से पात्र परिवारों को जोड़ने पर विशेष बल दिया.

विद्यार्थियों में साइकिल वितरित, अबुआ आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया

डीडीसी ने स्कूलों की छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया. साइकिल पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे. अबुआ आवास के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. उन्हें उपहार भेंट किया. मौके पर बीडीओ प्रधान माझी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विरांगना सिंकु, बीइइओ नवल किशोर सिंह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है