Seraikela Kharsawan News : स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाये रखें

राजनगर सीएचसी का डॉ जुझार माझी ने किया औचक निरीक्षण, कहा

By ATUL PATHAK | November 30, 2025 11:11 PM

राजनगर.

जिला उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य जांच पदाधिकारी डॉ. जुझार माझी अपनी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान टीम ने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, दवा आपूर्ति व्यवस्था, चिकित्सकों की उपलब्धता और ओपीडी सेवा की गुणवत्ता की जांच की. डॉ. माझी ने कहा कि आम जनता को समय पर इलाज और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्था को संतोषजनक बताया, लेकिन कुछ विभागों में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि आवश्यक दवाओं की कमी न हो और मरीजों की शिकायतों का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाये. डॉ. माझी ने सभी चिकित्सा कर्मियों को समयबद्ध ड्यूटी, रजिस्टर में सटीक अभिलेखन तथा मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. निरीक्षण टीम ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की समीक्षाएं जारी रहेंगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है