Seraikela Kharsawan News : माहली ब्रदर्स बना चैंपियन, 1.20 लाख जीते

खरसावां विधानसभा क्षेत्र के तितरबिला गांव में 64 टीमों के बीच खेली गयी दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी.

By AKASH | August 17, 2025 11:47 PM

खरसावां.

खरसावां विधानसभा क्षेत्र के तितरबिला गांव में 64 टीमों के बीच खेली गयी दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मरांगबुरु एफसी को हराकर माहली ब्रदर्स की टीम विजेता बनी. विधायक दशरथ गागराई ने पहले से आठवें स्थान तक की फुटबॉल टीमों के बीच 3.40 लाख रुपये नकद पुरस्कार बांटे. विजेता टीम को 1.20 लाख व उपविजेता टीम को 80 हजार रुपये मिले.

तीसरे से आठवें स्थान पर रही टीमों को मिली राशि

तीसरे व चौथे स्थान पर रही क्रमश: रघुनाथ एफपी व सोरेन टाइगर की टीम को 40- 40 हजार रुपए, पांचवें से आठवीं स्थान पर रहने वाली टीम सीपीएफ बाना, नासा हेकेगोरा क्लब, हर हर शंभू क्लब और तितिरबिला को 15-15 हजार रुपये दिये गये.

खेल के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं

विधायक विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरायकेला- खरसावां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय क्षितिज पर जिले का नाम रोशन किया है. खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य है. सरकार खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. विधायक ने कहा कि वे निजी स्तर पर भी खेल के विकास के लिए कार्य करने कर रहे हैं. मौके पर आयोजन समिति के सदस्य व खिलाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है