Seraikela Kharsawan News : महादेव मिंज व बाबूराम सोय महासचिव चुने गये

पथ निरीक्षण भवन खरसावां में श्री महादेव मिंज की अध्यक्षता में भारत आदिवासी पार्टी की बैठक हुई.

By AKASH | September 18, 2025 11:49 PM

खरसावां.

पथ निरीक्षण भवन खरसावां में श्री महादेव मिंज की अध्यक्षता में भारत आदिवासी पार्टी की बैठक हुई. बैठक में प्रेम शाही मुंडा, अजय कश्यप एवं सुशील बारला उपस्थिति रहे. बैठक में तय किया गया कि भारत आदिवासी पार्टी की सरायकेला-खरसावां जिला तदर्थ कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से महादेव मिंज को जिलाध्यक्ष, गोलाराम लोवादा को उपाध्यक्ष, बाबूराम सोय को महासचिव, जयपाल मुर्मू को सचिव, बंदु बांकिरा को कोषाध्यक्ष चुना गया. निर्णय लिया गया कि कुर्मी महतो अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की मांग को भारत आदिवासी पार्टी सख्त विरोध करती है. बैठक में कोलंबस हांसदा, बुधन लाल सोय, गुरुचरण बांकिरा, महेंद्र बुड़िउली, सुकूराम बुड़िउली, मानसिंह बानरा, संजय हेंब्रम, मंगल हांसदा, राजेश मुंडा, अविनाश मिंज, दीपक बोयपाई, मानकी बानरा, देवा तिर्की एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है