Seraikela Kharsawan News : एलएलबी की परीक्षा 25 व 28 से

एलएलबी की परीक्षा 25 व 28 से

By AKASH | August 8, 2025 11:05 PM

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को एलएलबी सिक्स व थर्ड समेस्टर की परीक्षा की तिथि की अधिसूचना जारी की. एलएलबी थर्ड सेमेस्टर (सत्र 2022-25) व सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2021-24) की परीक्षा के लिए जमशेदपुर के कॉपरेटिव लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए जेकेएस कॉलेज, मानगो में केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सिक्स सेमेस्टर व दूसरी पाली में थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम के 5 बजे तक होगी. एलएलबी सिक्सथ सेमेस्टर की परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी . उसके बाद 28, 30 अगस्त, 2 सितंबर , 09, 11,13,16 व 19 सितंबर को ली जाएगी. थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होगी. उसके बाद 29 अगस्त, 01 सितंबर, 08, 10 ,12, 15, व 16 सितंबर को ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है