seraikela kharsawan news: न्यायालयों में न्यायिक व वेलफेयर टिकटों का अभाव, कालाबाजारी ने पकड़ी रफ्तार

सरायकेला के अधिवक्ता संघ ने कहा- प्रशासन शीघ्र टिकट उपलब्ध कराए

By DEVENDRA KUMAR | April 18, 2025 12:24 AM

सरायकेला. सरायकेला न्यायालय में वेलफेयर टिकट व कोर्ट स्टांप पेपर उपलब्ध नहीं होने से न्यायिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला अधिवक्ता संघ ने मार्च में ही वेलफेयर टिकट का चालान जिला कोषांग में जमा किया है. बावजूद अबतक टिकट उपलब्ध नहीं किया गया है. इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के जलेश कवि ने कहा कि टिकट की अनुपलब्धता से आम लोगों को परेशानी हो रही है. अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्यों में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को राजस्व की भी हानि हो रही है. कवि ने कहा कि चालान जमा करते वक्त मार्च का हवाला देते हुए अप्रैल के पहले सप्ताह में संबंधित विभाग द्वारा टिकट उपलब्ध करने का आश्वासन दिया गया था. परंतु अबतक टिकट उपलब्ध नहीं कराया गया है. बचे टिकट पर कालाबाजारी भी चल रही है. आमलोगों को दोगुना व तीन गुना कीमत अदा कर टिकट लेना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अविलंब न्यायिक टिकट व वेलफेयर टिकट उपलब्ध करायी जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है