Seraikela Kharsawan News : खेला मुर्मू बने रेफरी कमीशन के अध्यक्ष, सतीश महाराणा सचिव
खरसावां के मां आकर्षणी गेस्ट हाउस में सोमवार को टच रग्बी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से रेफरी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
खरसावां.
खरसावां के मां आकर्षणी गेस्ट हाउस में सोमवार को टच रग्बी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से रेफरी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न जिलों से पहुंचे 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से खेल के नियमों की जानकारी दी. मौके पर सफल प्रतिभागी सतीष महाराणा, सुनाय हेंब्रम, रेशमा महाली, संजय हेम्ब्रम, लखन सरदार, प्रधान हांसदा, बबलू टुडू, गौरांग मुर्मू, चरण देवगम, सिमोन गुड़िया, सुशील पूर्ति, साहिल हेम्ब्रम, लक्ष्मी बोदरा, मोनिका बानरा, दीपक हेम्ब्रम, जगदीश जामुदा, बासुदेव महतो, महेश पूर्ति, विकास केराई, रोबिन कुमार, बीरसिंह हेस्सा, अमन देवगम, रोशन हेंब्रम, नदीम शेख, मिलन मुर्मू, रवींद्र टुडू, शत्रुघ्न महतो, रानी बोदरा, पम्पल बोदरा एवं कृष बोदरा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.संस्था के रेफरी कमीशन का गठन
संस्था के रेफरी कमीशन का गठन किया गया. पांच सदस्यीय रेफरी कमीशन में रोशन सिंहदेव को निदेशक, खेला मुर्मू को अध्यक्ष, सतीश महाराणा को सचिव तथा सुनाय हेंब्रम व लक्ष्मी बोदरा को सदस्य मनोनीत किया गया. बताया गया कि यह कमीशन रेफरियों को प्रशिक्षण देने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने का काम करेगी. इस अवसर पर डॉ ज्योति रंजन, एचआरएचए के सचिव सत्य प्रकाश राय, दिनेश प्रधान, सौरभ मिश्रा, संस्था के अध्यक्ष जवाहर लाल महाली, उपाध्यक्ष सतीश कालिंदी, दिवाकर सोरेन, पारसनाथ पथाल, महासचिव गणेश चंद्र कालिंदी, सह सचिव जीतू खलखो, विशाल सोय, शिवा कर आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
