Seraikela News : ड्यूटी से घर के लिए निकला खरसावां का युवक रेल लाइन पर मृत मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया़
सीनी पुलिस अपने स्तर से कर रही जांच, खरसावां का निवासी था युवक
सीनी. सरायकेला थाना के सीनी ओपी अंतर्गत बांकसाही गांव के समीप रेल लाइन पर एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. मृतक की पहचान खरसावां के दिशसाई निवासी बृजकिशोर मंडल के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजा. वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है. घटना रविवार की शाम करीब 3:30 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, बृजकिशोर मंडल रामकृष्ण फॉर्जिंग कंपनी में काम करता है. रविवार की दोपहर 1:50 बजे ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर के लिए निकला था. घटना स्थल पर मृतक की बाइक खड़ी मिली है. ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस मानवीय और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
