कुचाई में सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों ने रोका काम और की हाई लेवल जांच की मांग
Kharsawan News: खरसावां के कुचाई में बने रहे पक्की सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर रोक दिया है. ग्रामिणों ने ठेकेदार पर घटिया काम करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
शचिंद्र कुमार दाश
Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई के धातकीडीह से सीनुडीह, प्रधान होते हुए खरसावां के खेजुरदा तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे इस सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. शुक्रवार की सुबह प्रधानडीह व आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी मानकों को नजरअंदाज कर कार्य किया जा रहा है. पुराने डस्ट वाली सड़क पर सीधे अलकतरा और गिट्टी के मिश्रण को डाल दिया गया है. इसमें अलकतरा व गिट्टी का मिश्रण सही अनुपात में नहीं है. ग्रामीणों का आरोप है कि पैरों से मसलते ही सड़क की पिच उखड़ जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार संवेदक को सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने का आग्रह किया गया और विभागीय अभियंताओं से शिकायत भी की गयी, लेकिन इसके बावजूद कार्य में सुधार नहीं हुआ.
उच्च स्तरीय जांच की मांग की
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. सत्या हजाम, गारदी कुरली, राजेश कुरली, जार्मल कुरली, निरल कुरली, पागला कुरली, ननी कुरली, लुदगी कुरली, सावित्री कुरली, गुरुवारी कुरली आदि ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से मामले को संज्ञान में लेकर सड़क निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. ईधर ग्रामीणों की शिकायत पर आरईओ के जूनियर इंजीनियर सरकार सोरेन ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य को फिलहाल बंद रखने का निर्देश दिया.
दो साल पूर्व हुआ था कार्य का शिलान्यास
ग्रामीणों ने बताया कि कुचाई के धातकीडीह से खरसावां के खेजुरदा तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करीब 23 माह पूर्व, 24 फरवरी 2024 को हुआ था. करीब 2.4 करोड़ रुपये की लागत से 3.8 किमी के इस सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य किया जा रहा है. संवेदक के साथ-साथ विभागीय लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाया. निर्माण स्थल पर केवल शिलान्यास का बोर्ड लगाया गया है, जबकि निर्माण कार्य से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इससे लोगों को योजना के प्राक्कलन से लेकर अन्य कार्यों की जानकारी नहीं मिल पा रही है.
क्या कहा ग्रामीणों ने
ग्रामीण गारदी कुरली ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. अलकतरा व गिट्टी का मिश्रण भी सही नहीं है. मात्रा भी काफी कम डाला जा रहा है. उच्च स्तरीय जांच हो.. सत्या हजाम ने कहा कि अलकतरा व गिट्टी का मिश्रण (बिटुमीन) डालने से पूर्व सड़क पर दिये जाने वाला कैमिकल भी ठीक ढंग से नहीं डाला जा रहा है. इससे पिच उखड़ जा रही है. सारो कुरली ने कहा कि संवेदक द्वारा नियमों को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है. योजना से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, इससे लोगों को योजना के संबंध में जानकारी नहीं मिल पा रही है. रेशमी कुरली ने कहा कि पैर रगड़ते ही सड़क पर डाले गये पिच उखड़ जा रहे है. इससे सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के गुणवत्ता पता चल सकता है. जिले के उपायुक्त इस मामले में संज्ञान ले कर मामले की जांच करें.
ये भी पढ़ें…
Dhanbad News : बेटा-बेटी और प्रेमी ने मिलकर की रेलकर्मी बीरबल रजक की हत्या
Seraikela Kharsawan News : 30 हजार श्रद्धालुओं ने पहाड़ी पर चढ़कर माथा टेका
