Seraikela Kharsawan News : कालाझरना शिव मंदिर से निकली कलश यात्रा

कालाझरना शिव मंदिर से निकली कलश यात्रा

By ATUL PATHAK | May 19, 2025 11:23 PM

राजनगर. राजनगर प्रखंड के कालाझरना में रामेश्वर महादेव मंदिर (शिव मंदिर) में वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. दो दिवसीय अनुष्ठान के प्रथम दिन बाबा रामेश्वर का रुद्राभिषेक किया गया. वहीं दूसरे दिन गांव की कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने जलाशय से जल भरकर कलश यात्रा निकाली. इसके बाद मंदिर में कलश स्थापित की गयी. ओडिशा से आये पुरोहित ने विशेष मंत्रोच्चार से पूजा पाठ करायी. श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन रहे. दिनभर यज्ञ व हवन का कार्यक्रम चला. शाम को पूर्णाहुति के साथ वार्षिक पूजन उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. मालूम हो कि कालाझरना में निर्मित बाबा रामेश्वर मंदिर निर्माण में पूर्व सीएम व स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन का अहम योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है