Saraikela News: झारखंड के 14 पर्यटन स्थलों में चांडिल भी ””ए”” केटेगरी में शामिल : सुदिव्य

झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू ने चांडिल डैम का किया दौरा, डैम के बीच टापू पर इको कॉटेज व रिसोट बनेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 12:00 PM

चांडिल/चौका.झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू रविवार को चांडिल डैम पहुंचे. चांडिल डैम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए समिति व स्थानीय लोगों से क्षेत्र की जानकारी ली. चांडिल डैम के नौका विहार, डिमुडीह, बोराबिंधा जाकर पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया. बोटिंग से चांडिल डैम का भ्रमण किया. बोटिंग के दौरान आइलैंड, सेवंथ हिल का भी जायजा लिया. मंत्री चांडिल डैम में करीब डेढ़ घंटे तक रहकर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अवलोकन किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि चांडिल डैम झारखंड का लोकप्रिय पर्यटक स्थल है. निश्चित रूप से यहां पर पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने के लिए नयी नयी चीजों को सोचना होगा. उन्होंने कहा चांडिल डैम में अभी तक दो प्रोजेक्ट पर निगाह है. इसमें एक चांडिल डैम के नीचे रिसोर्ट जबकि दूसरा डैम के बीच टापू(आइलैंड) पर इको कॉटेज बनेगा.

डैम का विकास होने पर चांडिल की खूबसूरती बढ़ेगी

झारखंड के 14वें स्थान पर चांडिल डैम पर्यटक स्थल है. डैम को पूर्ण रूप से विकास होने पर चांडिल की खूबसूरती बढ़ेगी. इससे दूरदराज से पर्यटक पहुंचेंगे. यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. चांडिल एक बेहतरीन टूरिस्ट स्थल है. यहां की नयी चीजों को जानने व समझने के लिए आये हैं. यहां के पर्यटकों के लिए और क्या बेहतर किया जा सकता है, इसको देखने के लिए आये हैं. यहां दो प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. एक डैम के नीचे रिसोर्ट बनेगा व दूसरा डैम के अंदर आइलैंड बनाया जायेगा. साथ ही आइलैंड में इको कॉटेज बनाने का प्रस्ताव है. बहुत जल्द इसे धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर विधायक सविता महतो, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसडीएम विकास राय, सीएम के मामा चारुचांद किस्कू, सरदीप नायक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है