Seraikela Kharsawan News : झारखंडी संस्कृति की विविधता से सजा जामडीह कला भवन
मडीह के जामडीह गांव में पुरुलिया छऊ डांस अकादमी की अगुवायी में मानभूम लोक कला उत्सव-2025 का आयोजन किया गया.
खरसावां/चांडिल.
नीमडीह के जामडीह गांव में पुरुलिया छऊ डांस अकादमी की अगुवायी में मानभूम लोक कला उत्सव-2025 का आयोजन किया गया. कला भवन में आयोजित कार्यक्रम में दर्शकों ने पांच पारंपरिक विधाओं के संगम का आनंद उठाया. चित्तरंजन महतो की टीम ने बाउल संगीत, मुक्तिनाथ महतो की टीम ने झुमुर संगीत, विश्वदेव महतो की टीम ने नटुआ नृत्य, गुलाब सिंह मुंडा की मंडली ने पाइका नृत्य व कार्तिक कर्मकार की टीम ने छऊ नृत्य पेश किया. प्रस्तुति देख दर्शकों ने तालियों की गूंज ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया. लोगों ने लोक संगीत और नृत्य की झलकियों में अपनी संस्कृति को जीवंत होते देखा.कलाकारों को मिला
सम्मान
मौके पर थिएटर के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) से पास आउट जीतराम हांसदा को सम्मानित किया गया. कई स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों को सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया. बताया गया कि झारखंड सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सहयोग व झारखंड स्वैच्छिक सांस्कृतिक संस्थाओं की वित्तीय सहायता अनुदान योजना से कार्यक्रम किया गया.संस्कृति संरक्षण ही मुख्य उद्देश्य : पारित
मौके पर पुरुलिया छऊ डांस एकेडमी के सचिव सह छऊ उस्ताद परेश प्रसाद पारित ने कहा झारखंड की कला और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण ही आयोजन का मुख्य उद्देश्य है. भविष्य में ऐसे आयोजन से ग्रामीण और क्षेत्रीय कलाकारों को मंच और ऊर्जा मिलेगी. मौके पर मुखिया वीणापाणि माझी, ग्राम प्रधान पूर्ण चन्द्र कुमार, छऊ मुखौटा निर्माता सह झारखंड सांस्कृतिक सम्मान से पुरस्कृत सुशांत महापात्र, अंतरराष्ट्रीय छऊ उस्ताद बंशीधर महतो, प्रभात महतो, गंभीर महतो, कार्तिक महतो, गोवर्धन गोप, चंडीचरण महतो, बुद्धू सिंह मुंडा आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
