Seraikela Kharsawan News : सड़क हादसे में घायल शंकर गोप की इलाज के दौरान मौत
शुक्रवार को हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे
राजनगर. राजनगर के मगरकेला (ढीपासाई) निवासी शंकर गोप (42) की रविवार इलाज के दौरान मौत हो गयी. शुक्रवार को हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह हादसा हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित राजनगर विद्युत सब-स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुआ था. जहां एक कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी थी. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार शंकर गोप और रामकृष्ण पात्र (40), निवासी बागबेड़ा, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर किया गया था. रविवार को इलाज के दौरान शंकर गोप की मृत्यु हो गयी. उनके निधन की खबर से मगरकेला गांव में शोक की लहर फैल गयी. ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि शंकर गोप सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति थे और उनकी असामयिक मौत से गांव ने एक सहयोगी साथी को खो दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
