Seraikela Kharsawan News : तीन माह से मंईयां सम्मान राशि नहीं मिली, शिकायत
जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया.
सरायकेला.
जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. डीसी ने कुछ समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया, तो कुछ को संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि विवाद संबंधी मामलों का समाधान, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत विगत तीन माह से लाभ नहीं मिलने, आदित्यपुर सालडीह बस्ती की नाली के पानी का बहाव इसीआइसी अस्पताल परिसर में होने तथा मुख्य द्वार पर नाला का जलजमाव से मरीजों के आवागमन में परेशानी होने, स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड आंदोलनकारियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण करने, आदित्यपुर आशियाना मोड़ से कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल तक सड़क व नाला निर्माण कराने, राशन डीलरों ने एनएफएस के तहत 11 माह से लंबित कमिशन राशि का भुगतान करने, राशन डीलरों को 15 लाख स्वास्थ्य बीमा लाभ देने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
