चांडिल: बंगाल से नीमडीह पहुंचा 16 हाथियों का झुंड, दहशत

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पश्चिम बंगाल से एक बार जंगली हाथियों के झुंड ने दस्तक दे दिया है.जिससे चांडिल, ईचागढ़, कुकड़ू व नीमडीह प्रखंड के लोगों में भय बढ़ गया है.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:28 PM

चांडिल:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पश्चिम बंगाल से एक बार जंगली हाथियों के झुंड ने दस्तक दे दिया है. इससे चांडिल, ईचागढ़, कुकड़ू व नीमडीह प्रखंड के लोगों में भय बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के दिन के करीब 12 बजे 16 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड (बच्चे भी शामिल) नीमडीह थाना क्षेत्र के सीमा गांव में पहुंचा. जहां चांडिल डैम जलाशय के किनारे पानी में जमकर मस्ती की. ग्रामीणों ने हाथियों की तस्वीर अपने-अपने मोबाइल में कैद की. इस दौरान काफी देर तक जंगली हाथियों का झुंड डैम के पानी के अंदर विचरण व जलक्रीड़ा करते देखा गया. मालूम हो कि वर्तमान में झुंड नीमडीह के लावा जंगल में डेरा जमाए हुए है. वहीं, ईचागढ़ के कुटाम पहाड़ में एक हाथी है, जो कभी तमाड़ रेंज, तो कभी चांडिल रेंज के ईचागढ़ में उत्पात मचाता है. वहीं, ईचागढ़ के पिलीद जंगल में 7 की संख्या में हाथी होने की सूचना दो दिन पहले थी. इस बार जंगली हाथी द्वारा कहीं से नुकसान पहुंचाने की सूचना नहीं है.

जंगल में आग लगने से गांव की ओर रुख कर रहे हाथी:मालूम हो कि इन दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा जंगल में आग लगा दी जा रही है. जंगल में धधकती आग से वन्य-जीव काफी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, भीषण गर्मी के दौरान झुंड आए दिन इस क्षेत्र में भोजन और पानी की तलाश में भटक कर पहुंच जाता है. वन्य-जीव आग से प्रभावित होकर अपने सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करते हैं. इसी क्रम में वन्य-जीव गांव की नजदीक पहुंचे जाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं. बीते दिनों ईचागढ़ के पिलीद जंगल, कुकड़ू के लापांग तुलीनडीह जंगल, चौका के मुसरीबेड़ा जंगल, चांडिल के सुकसारी चांडिल डैम के जंगल व दलमा जंगल में भयंकर आग लग गयी थी.

झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा जायेगा:नीमडीह प्रखंड की सीमा और लावा में जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है. झुंड में दंतैल हाथी भी शामिल हैं. इसके साथ ही एक दो अन्य स्थानों में झुंड से बिछड़े हाथी के पहुंचने की जानकारी मिली है. जंगल से आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचे हाथियों के झुंड को वापस जंगल में पहुंचाया जायेगा. इसके लिए शुक्रवार की शाम को हाथी भगाओ दस्ता सीमा भेजा जायेगा.

-मैनेजर मिर्धा, वन क्षेत्र पदाधिकारी,चांडिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version