Seraikela Kharsawan News : कोचड़ा में ””स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार”” के तहत स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

कोचड़ा में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AKASH | September 21, 2025 11:43 PM

हाटगम्हरिया.

कोचड़ा में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभागियों को एनीमिया की समस्या, इसके कारण और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी. साथ ही, मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता, सावधानियां और सैनिटरी पैड के सुरक्षित निपटान पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रोजेक्टर के माध्यम से मासिक धर्म पर आधारित शिक्षाप्रद वीडियो भी दिखाया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को आरकेएसके डायरी वितरित की गयी. लगभग 30 किशोर-किशोरियों का हीमोग्लोबिन परीक्षण और वजन मापन भी किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरावस्था में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक बनाना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है