Seraikela Kharsawan News : सरायकेला में तांत्रिक विधि से होती है माता काली की पूजा

सरायकेला में सरकारी स्तर से माता काली की पूजा होती है. पूजा में सभी प्रकार के खर्च सरकारी स्तर पर वहन किया जाता है

By ATUL PATHAK | October 17, 2025 11:57 PM

सरायकेला. सरायकेला में सरकारी स्तर से माता काली की पूजा होती है. पूजा में सभी प्रकार के खर्च सरकारी स्तर पर वहन किया जाता है. मुख्य बाजार स्थित सरकारी दुर्गा मंदिर में माता काली की पूजा की जाती है. माता की यहां तांत्रिक मतानुसार पूजा होती है. देश की आजादी के बाद छोटे छोटे रियासतों का विलय हो रहा था. तभी सरायकेला रियासत का भी विलय भारत देश में किया गया. उस समय तत्कालीन रियासत के राजा द्वारा सरकार के साथ एग्रीमेंट के तहत यहां के पर्व त्योहार, संस्कृति, कला को संरक्षित करने को लेकर कहा गया. इसके बाद सरकारी स्तर पर पूजा पाठ करने का निर्णय लिया गया. इसी के तहत यहां पर दुर्गा पूजा से लेकर काली पूजा, रास पूर्णिमा, जगधात्री पूजा सहित अन्य पूजा पाठ सरकारी स्तर से किया जाता है. माता की यहां पर तांत्रिक मतानुसार पूजा होती है. पूजा को लेकर प्रतिमा का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. राजकीय छऊ कला केंद्र के समन्वयक सुदीप कवि ने कहा कि पूजा की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है