Seraikela Kharsawan News : चांडिल-कांड्रा जर्जर सड़क की एक सप्ताह में मरम्मत करायें, अन्यथा आंदोलन

जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

By ATUL PATHAK | October 17, 2025 11:59 PM

चांडिल. चांडिल-कांड्रा मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीडीओ तालेश्वर रविदास को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब हालत से आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. जगह-जगह गड्ढों और धूल के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोगों को घर से निकलते ही जान जोखिम में डालनी पड़ती है. ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क चांडिल, कांड्रा और आसपास के गांवों को जोड़ती है, जिससे रोजाना सैकड़ों लोग इस मार्ग से गुजरते हैं. उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व इस सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर निकलने की जानकारी मिली थी, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ. इससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. उन्होंने मांग की कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सड़क की मरम्मत जल्द शुरू की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सात दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. साथ ही उन्होंने तबतक सड़क पर नियमित रूप से पानी छिड़काव कराने की भी मांग की. ज्ञापन देने वालों में आशुदेव महतो, भुजंग माछुआ, मनोज वर्मा, हाराधन महतो, उतय तंतुबाई, रहिन सिंह सरदार, गणपति सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है