अब पगडंडियों से मिलेगी मुक्ति, गांव तक बनेगी सड़क

प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद विधायक पतपत गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को रूबरू हुए. समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:42 PM

खरसावां.

खरसावां प्रखंड के पतपत गांव के बरगीपुट, बुरुटोला व तेलायगोड़ा टोला में सड़क नहीं है. प्रभात खबर में 22 फरवरी को खबर प्रकाशित होने बाद विधायक दशरथ गागराई पगडंडी के सहारे गांव तक पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने कहा कि बरगीपुट, बुरुटोला व तेलायगोड़ा टोला तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. लोग खेत की पगडंडियों पर चल कर अपने घरों तक पहुंचते हैं. ग्रामीणों ने बरगीपुट, बुरुटोला व तेलायगोड़ा टोला को सड़क से जोड़ने के लिये रिडींगदा मुख्य सड़क से खेत की मेढ़ होते हुए बरगीपुट के चंबरु हांसदा के घर तक सड़क बनाने की मांग की. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने खेतों के पगडंडी वाले रास्ते को विधायक निधि से 300 फीट मिट्टी-मुरुम की सड़क बनाने का आश्वासन दिया.

पक्की सड़क के अभाव में ग्रामीणों को होती है परेशानी:

तीनों टोलों में करीब 90 परिवार रहते हैं. यहां की आबादी 560 के आसपास है. बरसात के दिनों में आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां के लोगों को सड़क नसीब नहीं हुआ. गांव में किसी के बीमार या गर्भवतियों को संस्थागत प्रसव कराने के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा होने पर एक किमी तक खटिया में ढोकर मुख्य सड़क तक लाना होता है. फिर एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाया जाता है.

खेत की पगडंडियों पर चलकर बरगीपुट गांव पहुंचे विधायक:

बरगीपुट, बुरुटोला व तेलायगोड़ा टोला के ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने के लिए विधायक खेतों की पगडंडियों से होकर बरगीपुट गांव पहुंचे. मौके पर ग्राम मुंडा रासाय मुंडा, राज किशोर हांसदा, बाले हांसदा, रवींद्र हांसदा, बाले हांसदा, सामू मुंडा, शंकर हांसदा, रायसिंह हांसदा, दुलाल हांसदा, भीमसेन हांसदा, बुधन सिंह हांसदा, मोहन सिंह सोय, लखीराम सरदार, जीवन सिंह हांसदा, गोदे सरदार, लक्ष्मण मांझी, दिलदार हेंब्रम, हीरो सरदार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा:

खरसावां के पतपत गांव के बरगीपुट, बुरुटोला व तेलायगोड़ा टोला तक जाने के लिए सड़क नहीं होने का मामला प्रभात खबर ने 22 फरवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद सड़क बनाने की दिशा में पहल शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है