seraikela kharsawan news: कुड़माली भाषा के संरक्षण की दिशा में पहल, निःशुल्क कक्षाएं शुरू
खरसावां. स्थानीय युवाओं में भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास, हर रविवार हो होगी पढ़ाई
खरसावां. खरसावां के चांदनी चौक स्थित शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन में कुड़माली भाषा के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में विशेष पहल शुरू की गयी. यहां स्थानीय विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क रूप से कुड़माली भाषा की शिक्षा दी जायेगी. पहले दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के कुल 35 छात्र-छात्राएं कुड़माली भाषा की पढ़ाई करने पहुंचे. कुड़माली भाषा के शिक्षक सुभाष महतो, सुनील कुमार महतो और पंकज कुमार महतो ने विद्यार्थियों को कुड़माली भाषा के मूल स्वरूप और शब्दावली से परिचित कराया.
साप्ताहिक कक्षाओं का प्रस्ताव, समाज का सहयोग अपेक्षित
कार्यक्रम में उपस्थित कुड़मी समाज के सदस्यों और शिक्षकों ने मिलकर तय किया कि इस तरह की कक्षाएं हर रविवार को आयोजित की जायेंगी. इससे क्षेत्र के नवम और दशम कक्षा के छात्र-छात्राएं नियमित रूप से कुड़माली भाषा की पढ़ाई कर सकेंगे. इस पहल का उद्देश्य न केवल छात्रों में भाषा के प्रति रुचि जागृत करना है, बल्कि अपने सांस्कृतिक मूल्यों और पहचान को मजबूत करना भी है. उम्मीद जतायी गयी कि आने वाले समय में अधिक से अधिक विद्यार्थी और अभिभावक इस मुहिम से जुड़ेंगे. कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने इस तरह की कक्षाओं को और अधिक नियमित करने की मांग की. भाषा सीखने के प्रति अपने उत्साह को भी साझा किया. शिक्षकों ने आश्वासन दिया कि आने वाले हफ्तों में पाठ्यक्रम को और व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
