Seraikela Kharsawan News : दो बाइकों की भिड़ंत में पांच युवक घायल
सरायकेला-खरसावां मार्ग पर शिमला के समीप हुई दुर्घटना
सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां मार्ग पर शिमला के समीप दो बाइकों की भिड़ंत हो गयी,जिससे पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सुनील लोहार (22), मो.अफजल (20), अरमान गनी (22), गोरा सोरेन (19) तथा महेश हेंब्रम (24) शामिल हैं. घटना के बाद मो. अफजल एवं अरमान गनी के परिजन घटनास्थल से ही दोनों को लेकर चले गये. जबकि बाकी तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सुनील लोहार को एमजीएम के लिए रेफर कर दिया. बाकी दोनों घायलों का सदर अस्पताल सरायकेला में इलाज चल रहा है. घटना सोमवार की शाम करीब 6 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, खरसावां के बेहरासाई निवासी सुनील लोहार, मो. अफजल एवं अरमान गनी एक बाइक पर सवार होकर बुरुडीह जा रहे थे. उधर, शिनपुर निवासी गोरा सोरेन व हांसदा निवासी महेश हेंब्रम रिश्ते में जीजा-साला हैं. शाम को एक बाइक पर सवार होकर खरसावां की ओर घूमने जा रहे थे. शिमला के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में सुनील लोहार का एक पैर टूट गया और सिर पर गंभीर चोट लगी है. महेश हेंब्रम व गोरा सोरेन को भी गंभीर चोटें आयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
