Seraikela Kharsawan News : ऊपरलोटा गांव के खेत में मिला युवक का शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका
खूंटपानी : गले में रस्सी के दाग व चोट के निशान मिले
खरसावां.
खूंटपानी प्रखंड के पांड्राशाली ओपी के ऊपरलोटा गांव के खेत से सीनुराम जारिका (28) का शव बरामद किया गया. मृतक के गले में रस्सी के निशान पाये गये हैं, जिससे गला घोंटकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. घटना शनिवार की रात लगभग 8 बजे की है. मृतक का शव उसके घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला. मृतक ऊपरलोटा गांव का ही रहने वाला था. परिजनों के अनुसार, घटना के समय मृतक का पूरा परिवार एक परिचित के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए दूसरे टोला में गया था. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बताया गया कि सीनूराम जारिका बागवानी का काम करता था. वह शाम करीब छह बजे खेत से अपने बैलों को घर में बांधने के लिए निकला था. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. श्राद्धकर्म से लौटने के बाद परिजनों ने सीनुराम जारिका की खोजबीन शुरू की. पता चला कि घर से कुछ ही दूरी पर खेत में उसका शव पड़ा हुआ है. घटना की सूचना पांड्राशाली ओपी पुलिस को दी गयी. पांड्राशाली ओपी पुलिस रविवार सुबह लगभग 9 बजे गांव पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. संदिग्धों की पहचान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
