Seraikela Kharsawan News : अनियंत्रित बाइक खड़े ट्रक से टकरायी, हेलमेट से बची जान
अपने बच्चे से मिलने एकेडमिक स्कूल राजनगर जा रहा था युवक
राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-220 पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. छोटानागपुर कॉलेज( हेंसल) के पास सुबह करीब 6:30 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से बाइक जा टकरायी. दुर्घटना में बाइक सवार रुपाय सोरेन घायल हो गया. हेलमेट पहनने की वजह से उनकी जान बच गयी. हालांकि हेलमेट पूरी तरह टूट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाता की ओर से आ रही बाइक अचानक अनियंत्रित हो गयी और ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने त्वरित मानवीय पहल दिखाते हुए घायल की मदद की. सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और रुपाय सोरेन को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है. घायल युवक के अनुसार, वह सुबह अपने बच्चे से मिलने एकेडमिक स्कूल, राजनगर जा रहा था. रास्ते में घना कोहरा छाया था, जिससे ट्रक नजर नहीं आया.
ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एयरबैग से बची जान
चौका. चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 मुखिया होटल के समीप रविवार को एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. सेफ्टी एयरबैग के समय पर खुलने से कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. बताया कि कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे. सूचना पर चौका पुलिस पहुंची और जानकारी ली. पुलिस ने उक्त ट्रक का पीछा किया, लेकिन ट्रक को पकड़ नहीं पायी. जानकारी के अनुसार, उक्त कार टाटा से रांची की ओर जा रही थी. वहीं, पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. वहीं ट्रक रांची की ओर भाग गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
