Seraikela Kharsawan News : रक्तदान से शरीर होता है स्वस्थ : सीएस
आरकेएफएल में रक्तदान शिविर आयोजित, 545 यूनिट रक्त संग्रह
सरायकेला. कोलाबिरा स्थित रामकृष्ण फॉर्जिंग्स लिमिटेड कंपनी के प्लांट-7 में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सीएस डॉ. सरयू प्रसाद सिंह तथा एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में आरकेएफएल के लीगल विंग के कॉरपोरेट हेड दिनेश कुमार पारिख, आरकेएफएल के कॉर्पोरेट सेफ्टी हेड नवीन सिन्हा तथा आरकेसीएसएल के कॉर्पोरेट सेफ्टी हेड संजय कुमार शामिल हुए. शिविर में 545 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसे सरायकेला एवं एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक को सुपुर्द किया गया. सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि यह शरीर के लिए लाभदायक है. रक्तदान से शरीर में पुराने खून की जगह नया रक्त बनता है और किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है. उन्होंने बताया कि शरीर से जितना रक्त दिया जाता है, उतना ही नया रक्त 24 से 36 घंटे के भीतर बन जाता है. उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की. मौके पर रविशंकर राजहंस, बासुकी नाथ झा, देवेंद्र विश्वकर्मा, कुणाल श्रीवास्तव, ऋषिराज सिंहदेव, जयदेव जांगेल, निहारिका, प्रभात और सारिका सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
