Seraikela Kharsawan News : दीयों की रोशनी में नहाया सरायकेला 40 लाख रुपये का पटाखा कारोबार

दीपावली पर शहरी व ग्रामीण इलाकों में खूब हुई आतिशबाजी

By ATUL PATHAK | October 21, 2025 11:11 PM

सरायकेला. जिले के मुख्यालय समेत महालिमोरुप, सीनी, कोलाबिरा, दुगनी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को दीपावली का पर्व हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया. सत्य पर असत्य और उजाले पर अंधेरे की विजय के प्रतीक इस पर्व को सभी समुदायों के लोगों ने पारिवारिक उत्साह के साथ मनाया. घर-आंगन में रंगोली और दीपों की सजावट ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. बच्चों ने जमकर पटाखे छोड़े, जिससे पूरा क्षेत्र देर रात तक गूंजता रहा. जिले में इस बार दीपावली पर 40 लाख रुपये से अधिक के पटाखों की बिक्री हुई. रॉकेट बम, आलू बम और फूलझड़ी की सबसे अधिक मांग रही. इस अवसर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा की गयी. दुकानदारों ने धन, ऐश्वर्य और समृद्धि की कामना की. हालांकि परंपरागत दीयों की जगह अब विद्युत सज्जा ने ले ली है, जिससे पूरा जिला रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया नजर आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है