Seraikela Kharsawan News : गलत दिशा में खड़े वाहन चालकों से वसूला जुर्माना

जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने गुरुवार को रॉन्ग पार्किंग में खडे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया.

By AKASH | August 14, 2025 11:55 PM

सरायकेला.

जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने गुरुवार को रॉन्ग पार्किंग में खडे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान कांड्रा चौका पर नरसिंह इस्पात कंपनी, चौका के पास रॉन्ग पार्किंग में खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मोटरयान अधिनियम के तहत अर्थदंड वसूला गया. साथ ही कंपनी प्रबंधक को उनके कंपनी के बाहर खड़ी भारी वाहनों को रॉन्ग पार्किंग में खड़ी नहीं करने हेतु हिदायत दी गयी. डिटीओ ने बताया कि भविष्य में यदि पुनः भारी वाहन रॉन्ग पार्किंग में खड़े पाए गए तो कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है