Seraikela Kharsawan News : मां को बचाने गये पुत्र को पिता ने हथियार से किया घायल

चांडिल के नीमडीह अंतर्गत फारेंगा गांव में मंगलवार को एक कलयुगी पिता ने अपने दो सगे बेटों को तेज धार हथियार से मारकर घायल कर दिया है

By ATUL PATHAK | October 21, 2025 11:45 PM

चांडिल. चांडिल के नीमडीह अंतर्गत फारेंगा गांव में मंगलवार को एक कलयुगी पिता ने अपने दो सगे बेटों को तेज धार हथियार से मारकर घायल कर दिया है. फारेंगा गांव निवासी हिकीम महतो (47) पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी को मार रहा था.

तभी हिकीम महतो के दोनों पुत्र राहुल महतो (22) व रोहित महतो (19) अपनी मां को मार खाते देख बचाने गया. तभी पिता हिकीम महतो ने तेजधार हथियार से दोनो बेटों को गंभीर कर दिया. जिससें दोनों राहुल महतो और रोहित महतो घायल हो गये. वही इस घटना के बाद घर के अन्य परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लेकर गये. जहां इलाज के बाद दोनों युवकों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर किया गया. इस संबंध में नीमडीह के थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के दौरान पिता ने अपने दोनों सगे बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने बताया कि दोनों की हालत फिलहाल काफी नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है