Seraikela Kharsawan News : आधुनिक तकनीक से सशक्त होंगे किसान, खुलेगी विकास की राह : अर्जुन
कुचाई के किसान भवन में विकास भारती की ओर से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से चलाये गये किसानों के व्यापक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ.
कुचाई.
कुचाई के किसान भवन में विकास भारती की ओर से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से चलाये गये किसानों के व्यापक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ. समापन समारोह में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से किसान अपनी फसलों की पैदावार को और बेहतर कर सकेंगे. उपज को बाजार में बेचकर अपनी आय में वृद्धि कर परिवार और समाज को सशक्त बनाएं. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल आजीविका का साधन बनेगी, बल्कि जनजातीय क्षेत्रो में नयी उम्मीद, आत्मविश्वास और स्थायी विकास की राह भी खोलेगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, उद्यमिता विकास और खाद्य प्रसंस्करण जैसी बहु-कौशल क्षमताओं से सशक्त बनाना, उनकी आय बढ़ाना तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना था. अगस्त 2024 से अप्रैल 2025 तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कुचाई प्रखंड के बिदरी केंद्र (पंचायत तिलोपदा) और बंदोलोहर केंद्र (पंचायत बंदोलोहर) में आयोजित किया गया. इसमें कुचाई, मरांगहातु, जोबाजंजीर, रामैसल, गोगामर्चा, बंदोलोहर, पगारडीह, गोपीडीह, डांगो और बड़ा चाकड़ी समेत कई गांवों से किसान पहुंचे थे.इस दौरान 270 किसानों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया. बीडीओ साधुचरण देवगम, मुखिया लुदरी सोय, जिप सदस्य जिंगी हेम्ब्रम, आदित्यपुर ननि के निवर्तमान डिप्टी मेयर बॉबी सिंह, विजय महतो, कुणाल झा और सुब्रत सेन समेत कई लोग उपस्थित थे. विकास भारती ने एनएसीडीसी के प्रति आभार जताते हुए ग्रामीण समुदाय को कौशल प्रशिक्षण, नवाचार एवं आजीविका के अवसरों के माध्यम से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहरायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
