Seraikela Kharsawan News : ””स्वास्थ्य जागरुकता ही खुशहाल जीवन का आधार””

कुचाई के दलभंगा स्थित हाइस्कूल मैदान में आदिवासी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By AKASH | September 22, 2025 12:04 AM

कुचाई.

कुचाई के दलभंगा स्थित हाइस्कूल मैदान में आदिवासी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा कहा कि हम स्वस्थ हैं, तो हमारा मन और शरीर दोनों स्वस्थ है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना ही खुशहाल जीवन का आधार है. उन्होंने लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, संतुलित आहार लेने एवं स्वच्छता बनाये रखने की सलाह दी. ट्रस्ट के सचिव सह पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के पुत्र डॉ अभिषेक मुंडा ने कहा कि ट्रस्ट का लक्ष्य ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

रांची के डॉक्टरों की टीम ने नि:शुल्क सेवा प्रदान की

निःशुल्क जांच शिविर में रांची के डॉ एसके पाल, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. एसए मुखर्जी, डॉ विजय अग्रवाल, डॉ रवि दौलत की टीम एवं पूर्णिमा नेत्रालय से बिपिन कुमार ने टीम के साथ लोगों को अपनी सेवाएं दी. इससे पूर्व 13 सितंबर को ट्रस्ट द्वारा इसी परिसर में 250 से अधिक लोगों का ब्लड सैंपल एकत्र कर जांच की गयी थी. रविवार रिपोर्ट के साथ डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों को परामर्श प्रदान किया. इस दौरान डॉ मीरा मुंडा, उदय सिंहदेव, मंगल सिंह सोय, विजय महतो, रामनाथ महतो, बॉबी सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है