Seraikela Kharsawan News : अफीम की बजाय वैकल्पिक खेती करें किसान

चालू फसली वर्ष में अफीम की अवैध खेती की संभावना को समाप्त करने के उद्देश्य से पुलिस ने प्री-कल्टीवेशन ड्राइव चलाया.

By AKASH | September 22, 2025 11:52 PM

सरायकेला.

चालू फसली वर्ष में अफीम की अवैध खेती की संभावना को समाप्त करने के उद्देश्य से पुलिस ने प्री-कल्टीवेशन ड्राइव चलाया. ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती और इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही वैकल्पिक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सोमवार को इस अभियान के तहत खरसावां के हरिभंजा पंचायत के डबरा और सीनूडीह गांव, कुचाई थाना क्षेत्र के कुचाई बाजार, दलभंगा ओपी क्षेत्र के जेनालोंग और बाड़ेडीह गांव, चौका थाना के हेसाकोचा तथा ईचागढ़ थाना क्षेत्र के ईचागढ़ गांव में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए.इन अभियानों में पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में स्थानीय भाषा में अफीम के सेवन और खेती से होने वाले दुष्परिणामों से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. ग्रामीणों को बताया गया कि अफीम की खेती अवैध है. इसके दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही, पुलिस ने ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई थानेदार नरसिंह मुंडा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है