Seraikela Kharsawan News : सरायकेला में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई. छापेमारी में 14 लाख की 2019 लीटर अवैध शराब जब्त

By ATUL PATHAK | October 16, 2025 10:40 PM

सरायकेला. जिला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. सरायकेला थाना क्षेत्र के हाथीमाड़ा गांव में चल रही नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मौके से करीब 2019 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की है. बरामद शराब की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 14 लाख रुपये आंकी गयी है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दीपक नापित और लुगनी हेंब्रम को गिरफ्तार किया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

जंगल व पहाड़ के बीच चल रही थी फैक्ट्री, बड़े स्तर पर हो रही थी सप्लाई की तैयारी :

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री और मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सूचना मिली कि हाथीमाड़ा गांव के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में एक अवैध शराब फैक्ट्री संचालित है. इसके बाद एसडीपीओ समीर सावैयां के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. पुलिस टीम ने कृष्णा हेस्सा के घर के पास जंगल के बीच स्थित स्थान पर छापेमारी की. पुलिस को देख शराब बनाने वाले लोग भागने लगे, लेकिन टीम ने दो लोगों को खदेड़ कर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

खरसावां मेला और फुटबॉल खेल में खपाई जानी थी शराब :

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह नकली विदेशी शराब ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट और खरसावां में आयोजित मेला में खपाने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने शराब माफियाओं को दबोच लिया.

छापामारी दल के सदस्यः

एसडीपीओ समीर सावैयां, इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार, पुअनि राहुल कुमार, पुअनि चानेश्वर किस्कु, पुअनि आमिश कुमार, हवलदार राकेश कुमार, आरक्षी अनिल कुमार दास व अखिलेश प्रसाद शामिल हैं.

छापेमारी में ये सामान हुए बरामद

विभिन्न ब्रांड की शराब की पेटियां, करीब 20 किलोग्राम ढक्कन, सफेद रंग (उजला), कार्टन, सिंटैक्स टैंक, सील करने की मशीन, अन्य पैकिंग सामग्री

गिरफ्तार आरोपी:

दीपक नापित (37), पदमपुर खरसावां व लुगनी हेम्ब्रम(32) जोजोडीह खरसावां.

– एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अवैध शराब निर्माण में संलिप्तता स्वीकार की है. इनके खिलाफ झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. –

मुकेश कुमार लुणायत, एसपी, सरायकेला-खरसावां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है