Seraikela Kharsawan News : उषा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नामांकन प्रक्रिया शुरू

सरायकेला के उषा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By AKASH | August 2, 2025 11:07 PM

सरायकेला.

सरायकेला के उषा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन लिया जायेगा. उषा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 60 सीट के लिए नामांकन होगा. नामांकन प्रक्रिया 15 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है, जो 4 अगस्त तक चलेगा. इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को 200 रुपये व पंजीयन के लिए 400 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 6 से 18 अगस्त तक ऑनलाइन जमा किये गये दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा. उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. विद्यार्थी jharkhand universities.nic.in की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. उषा कॉलेज ऑफ फार्मेसी सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है. कॉलेज में नामांकन लेने वाले छात्रों को मुख्यालय से कॉलेज तक पहुंचने में किसी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा. हालांकि, कालेज की ओर से बस की सुविधा भी रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है