Seraikela Kharsawan News : मुनीडीह में जंगली हाथियों का उत्पात से किसानों के धान की फसल बर्बाद

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के चुकाह पहाड़ में बीती रात दो जंगली हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी.

By AKASH | October 6, 2025 11:21 PM

राजनगर.

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के चुकाह पहाड़ में बीती रात दो जंगली हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. बताया जा रहा है कि हाथियों ने मुनीडीह गांव के आसपास के खेतों में घुसकर धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. सुबह जब किसान खेतों में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि फसलों को रौंदा और खाया गया है. मुनीडीह गांव के किसान दशरथ महतो ने बताया कि रात में किसी को यह जानकारी नहीं थी कि हाथी गांव की ओर आ गये हैं. सुबह खेत में पहुंचने पर हाथियों के पैरों के निशान और टूटे हुए पौधे मिले. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं हर साल फसल तैयार होने के समय होती हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

किसानों ने प्रशासन से मांगा मुआवजा

ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों के आने से उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है. इस बार भी कई किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गयी है. उन्होंने वन विभाग से मांग की कि हाथियों को भगाने के लिए पटाखे, केरोसिन, टॉर्च आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि समय पर हाथियों को खेतों से दूर किया जा सके. ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि हाथियों को तुरंत नहीं भगाया गया तो वे अन्य गांवों में भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके साथ ही किसानों ने मुआवजे की मांग की है, ताकि हुए नुकसान की भरपायी हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है