Seraikela Kharsawan News : भवन निर्माण विभाग के इइ को फटकारा

भवन निर्माण विभाग के इइ को फटकारा

By ATUL PATHAK | May 21, 2025 11:06 PM

सरायकेला.सरायकेला में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिन विभागों के कार्य की प्रगति धीमी पायी गयी, उन विभागों के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, विद्युत, कल्याण, आपूर्ति, कृषि, आवास, मनरेगा सहित कई विभागों की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में डीसी ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, लंबित कार्यों में तेजी लाने, विभिन्न मध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. धीमी कार्य प्रगति पर भवन निर्माण विभाग के इइ को फटकार लगायी. बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्धन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सुविधाएं

डीसी ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने, सभी केंद्रों में चिकित्सक, सीएचओ व एएनएम की उपलब्धता सुनिश्चित करने, नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर, टीकाकरण शिविर का आयोजन कर सभी डेटा संबंधित पोर्टल पर ससमय अपडेट करने का निर्देश दिया.

शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या का निराकरण करने का निर्देश

डीसी ने सरायकेला, आदित्यपुर व कपाली शहरी क्षेत्र में पानी समस्या का निराकरण करने, वैसे वार्ड या पंचायत जहां पानी का स्तर नीचे है, वहां पर टैंकर से पानी की आपूर्ति करने की बात कही. डीसी ने साइकिल वितरण के लंबित कार्य में तेजी लाने व शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का निर्देश दिया. जाहेरथान, धूमकुड़िया सांस्कृतिक कला केंद्र के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इइ को हर घर नल जल योजनाओं में तेजी लाने, अधिक से अधिक गांव को थ्री एवं फाइव स्टार के रूप में विकसित करने तथा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट(राजनगर) प्रारंभ करने का निर्देश दिया.

लंबित दाखिल खारिज व म्यूटेशन मामलों का शीघ्र निष्पादन करें :

डीसी ने सभी सीओ को दाखिल खारीज, सीमांकन व लंबित म्यूटेशन का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया.आवेदन को अनावश्यक रिजेक्ट न करें. जाति व आय प्रमाण पत्र के लंबित मामलों का भी निष्पादन करें. पेंशन योजना का शिविर लगाकर लोगों के आवेदनों को निष्पादित करें. डीसी ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि नियमित योजनाओं का समीक्षा करते हुए स्थल निरीक्षण कर लाभुकों की समस्याओं का निराकरण करें व योजनाओं को ससमय पूरा करें. लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है