Saraikela News : चक्का फटते ही हाइवा से कूदा चालक, दूसरे वाहन ने कुचला, मौत
राजनगर. रुंगटा स्टील प्लांट के पास हुआ हादसा, चाईबासा से गाड़ी खाली कर राजनगर आ रहा था अशोक
राजनगर.हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) स्थित रुंगटा स्टील नया प्लांट के पास वाहन के धक्के से हाइवा चालक अशोक कंडुलना (36) गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पुलिस राजनगर सीएचसी ले आयी, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना बीती रात की है. मृतक किरीबुरु का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, चाईबासा की ओर से हाइवा (जेएच 05 डीई 8128) चालक जैसे ही रुंगटा स्टील प्लांट ( नया प्लांट) के सामने पहुंचा तो अगला चक्का ब्लास्ट हो गया. चक्का ब्लास्ट होते ही चालक हाइवा से कूद गया. इसी क्रम में पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इससे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे पुलिस राजनगर सीएचसी ले आयी. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने अशोक कंडुलना के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
